डिबाई (साजिद कुरैशी)

डिबाई (साजिद कुरैशी) गांव दानपुर निवासी युवा समाजसेवी सपा नेता हरीश लोधी के पिताजी का 86 वर्ष की अवस्था में स्वर्गवास हो। जिनका अंतिम संस्कार अनूपशहर मस्तराम घाट पर बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। जैसे ही मंगलवार को छत्रपाल सिंह लोधी के अकास्मिक शरीर त्यागने की खबर क्षेत्रवासियों को मिलीं वैसे ही विधानसभा डिबाई व अन्य जगहों से लोगों का हरीश लोधी के आवास पर शौक संवेदना व्यक्त करने के लिए तांता लगना शुरू हो गया। इनके बड़े बेटे सुदेश लोधी ने स्वर्गीय पिता को मुखाग्नि दी। हरीश लोधी परिवार के छोटे बेटे हैं व मंझले बेटे दिनेश लोधी आज तक चैनल में काम करते हैं। पिताजी के स्वर्ग वास होने से पूरा परिवार शौक में डूब गया। वहीं पिताजी के संस्कारों से संपन्न यश-कीर्ति की शिक्षा में पले बढ़े बेटों ने अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है। शोक-संवेदना में सांसद भोला सिंह, विधायक चन्द्रपाल सिंह लोधी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र भारद्वाज एवं हजारों लोग शवयात्रा में शामिल हुए।