बच्चों के पोषण आहार से हो रहा खिलवाड़ कैसे हो पाएगा बच्चों का विकास
हर्रई / छिंदवाड़ा हर्रई, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बोरपानी तहसील हर्रई-बटकाखापा जिला छिंदवाड़ा का है जहां पर प्राचार्य अंजना शर्मे द्वारा आपनी मनमानी के चलते कोई ध्यान नहीं दिया जाता है एवं नियमित रूप से वह शाला में भी उपस्थित नहीं रह पाती है जिसके कारण शाला में व्यवस्थाओं का आलम देखा गया है शाला मे गंदगी का अंबार फैला हुआ है एवं बच्चों के साथ अभद्रता की जाती है वही सरकार के माध्यम से चलाई जाने वाला मिशन मध्यान भोजन अन्नपूर्णा समूह बनाया गया है जिसकी महिला अध्यक्ष एवं