बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश / ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील मे राशन डीलर के खिलाफ शिकारपुर तहसील ग्रामीण धरने पर बैठे, पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिकूपुर रामनगर के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया,ग्रामीणों का आरोप राशन डीलर गरीबों के हक पर डाका डाल रहा है,ग्रामीणों का राशन डीलर पर मृतकों एवं गांव की शादी शुदा लडकियों के नाम के राशन को डकारने का आरोप भी लगा,दबंग डीलर राशन देने के दौरान ग्रामीणों से अभद्रता व गाली गलोंच करता है,
सोनू ( ग्रामीण)
ग्रामीण पहले भी कई बार सम्बंधित अधिकारियों से डीलर की शिकायत कर चुके हैं,राशन डीलर को हटाने की मांग पर कई दर्जन ग्रामीण अडे हुए हैं,तहसील में ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी भी की,
गुस्साए ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।