नरसेना। संवाददाता अमित राणा
थाना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली में एक सप्ताह पूर्व हाई टेंशन लाइन की चपेट आने से ट्रक में सवार मजदूर की मौत के बाद ग्रामीण पर जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने गांव में पंचायत की और ग्रामीण पर मुकदमे की कार्रवाई को लेकर विरोध जताया।
रविवार को नित्यानंदपुर नंगली गांव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष महाराज सिंह ने की। जिसमें पुलिस द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ जाम लगाने के आरोप में किए गए मुकदमे को 8 दिनों में वापस लेने की मांग की गई। ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही मृतक के परिजनों को कोई मुआवजा दिया गया। अगर ग्रामीणों के खिलाफ किए गए मुकदमों को जल्द वापस नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष डीपी सिंह, रामबाबू वर्मा, यश शर्मा आदि रहे।