साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
बुलंदशहर: गंगस्नान के दौरान दो किशोर गंगा में डूबे, क़रीब 8 घंटे से की जा रही है तलाश।
स्नान के दौरान पांव फिसलने से हादसे का शिकार हुए 16 वर्षीय प्रशांत व 17 वर्षीय मनीष।
पुलिस, गोताखोर, पीएसी प्लाटून व एनडीआरएफ की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन।
सूचना के बाद एडीएम, एसडीएम, सीओ व भारी पुलिसफोर्स मौके पर मौजूद।
बुलंदशहर के रामघाट में सुबह क़रीब साढ़े आठ बजे हुआ हादसा।