खबर हर पल की

December 23, 2024 12:56 pm

December 23, 2024 12:56 pm

करंट की चपेट में आया सड़क से गुजर रहा ट्रक, मजदूर की मौत, तीन झुलसे

नरसेना/बुलंदशहर। अमित राणा
बुलंदशहर के नरसेना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। सड़क के ऊपर झूल रहे हाई टेंशन लाइन के तार ट्रक से टच होने के चलते युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग झुलस गए

क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली में सोमवार की सुबह बालू डालकर आ रहे ट्रक में सड़क पर झूल रही हाई टेंशन लाइन के तार अटकने के कारण करंट उतर गया और ट्रक के टायरों में आग लग गई। ट्रक के केबिन में बैठे चालक समेत चार लोग करंट की चपेट में आ गए। जिसमें एक मजदूर शेरू चौधरी (32) पुत्र बेल सिंह मूल निवासी खालोर हाल निवासी मोहल्ला अहार बाईपास जहांगीराबाद की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर कलुआ पुत्र हरकेश निवासी अमरगढ़, सूरजपाल पुत्र यादराम तथा सुरेश पुत्र नरेश चंद्र मोहल्ला जटियान जहांगीराबाद को घायल अवस्था में उपचार के लिए जहांगीराबाद स्थित सीएचसी भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए कई घंटे तक शव को नहीं उठने दिया।

ग्रामीण ने सड़क पर लगाया जाम, हंगामा

गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लगातार शिकायत करने के बाद भी झूल रही लाइन को ठीक न करने का आरोप लगाते हुए खानपुर अमरगढ़ मार्ग पर ट्रैक्टर लगाकर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की। जहांगीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल लोधी भी पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की

जहांगीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल लोधी

। सीओ दिलीप सिंह और एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोला और शव को उठने दिया।

शिकायत पर ध्यान दिया होता तो नही जाती मजदूर की जान

ग्रामीण ने एसडीएम और सीओ से कहा कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से सड़क के ऊपर झूल रहे तारों को ऊंचा करने की मांग की थी। जिसके लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। लापरवाही का आलम इस कदर है कि घटनास्थल के समीप ही बिजली लाइन का पोल डेढ़ साल से टूटा पड़ा है और लाइन खेतों में लटक रही है। आरोप है कि शिकायतों के बावजूद लाइन को ठीक नहीं कराया गया, जिसके चलते हादसा हो गया।

स्थानीय ग्रामीण

मृतक की आर्थिक स्थिति खराब, परिवार के पालन पोषण पर संकट

बताया गया कि मृतक शेरू परिवार में अकेला कमाने वाला था। ट्रक पर मजदूरी कर पत्नी शीला, 7 वर्षीय बेटी रोशनी, 3 वर्षीय बेटा वंश और एक वर्षीय बेटी तनिष्का का पालन पोषण कर रहा था। उसके पास न तो जमीन है और न ही खुद का घर। किराए के घर में रहता था। अब परिवार का मुखिया चले जाने के बाद पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

वर्जन…

मामले में तहरीर प्राप्त कर विद्युत कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

  • चंदगीराम प्रभारी निरीक्षक नरसेना थाना

लोगों को समझा कर जाम खुलवा दिया गया था। पीड़ित परिवार को विद्युत दुर्घटना के तहत 5 लाख की आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

  • देवेंद्र पाल सिंह, एसडीएम स्याना

ट्रक के ऊपर लोहे का एंगिल लगा हुआ था जिसके कारण ट्रक में करंट उतर गया। लाइन को ठीक कराया जा रहा है ग्रामीणों की शिकायत की जांच कराई जाएगी।

  • एसके मिश्रा, एक्सईएन जहांगीराबाद पावर कॉरपोरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More