सपना सेन छिंदवाड़ा / संवाददाता
छिन्दवाड़ा आज प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित हजरत बाबा मोहम्मद हनीफ शाह दरगाह में उर्स के मौके पर शानदार कव्वाली का प्रोग्राम आज दिनांक 16/ 10 /2024 को रखा गया है कमेटी के सदस्यों ने सभी कव्वाली के दर्शकों को कार्यक्रम में पहुंचने का अता फरमाया है उसके मौके पर एशियन आई केयर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर दरगाह पर रखा गया जिसमें कई हजरत द्वारा नेत्र जांच शिविर का लाभ लिया गया देखें खबर
दरगाह पर रखा गया एशियन आई केयर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर