संवाददाता अमित राणा
मातृभूमि योजना से बन रहे स्टेडियम का पंचायतराज निदेशक ने निरीक्षण किया
- एनआरआई संजीव राजोरा के सहयोग से मातृभूमि योजना के अंतर्गत खंदोई में तैयार हो रहा है स्टेडियम
- पंचायत राज निदेशक ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कार्य में तेजी के निर्देश दिए
नरसेना। संवाददाता
स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि गांव खंदोई निवासी एनआरआई संजीव राजोरा के सहयोग से ऊंचागांव स्थित खंदोई मार्ग पर मातृ भूमि योजना के अंतर्गत 1.7 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे चौधरी जिले सिंह राजौरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का पंचायतीराज निदेशक अटल कुमार रॉय और संजीव राजोरा में संयुक्त रूप से सोमवार को निर्माण स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की निर्देश दिए।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे बिजनेसमैन मूल रूप से ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव खंदोई निवासी उत्तर प्रदेश प्रवासी संजीव कुमार राजोरा ने यूपी के सीएम योगी से वर्चुअल संवाद कर मातृभूमि योजना के तहत गांव में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने में सहयोग करने का वादा किया था। जिसका निर्माण कार्य ऊंचागांव खंदोई मार्ग पर हो रहा है। सोमवार को पंचायत राज निदेशक स्पोर्ट स्टेडियम स्थल पर पहुंचे। पंचायतराज निदेशक अटल कुमार राय और डिप्टी डायरेक्टर एफएन सिंह का संजीव राजौरा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। यहां उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उसके बाद उनके पैतृक गांव खंदोई स्थित आवास पर पहुंचे। एनआरआई संजीव राजौरा ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम तैयार होने से क्षेत्र के युवाओं को खेल में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान डीपीआरओ डॉक्टर प्रतीम सिंह, डीपीआरओ हापुड़, डीपीआरओ मेरठ, एडीओ पंचायत गुलावठी चौघरी हंसपाल सिंह, राजेश राघव, जितिन राजौरा, मुकेश लोधी, हरिराज पूर्व प्रधान, पवन कुमार प्रधान रहे।