खबर हर पल की

December 23, 2024 1:48 pm

December 23, 2024 1:48 pm

इकलौते बेटे को खोकर दर दर की ठोकरें खाने को विवश है मृतक विक्की की मां ?

बुलंदशहर/औरंगाबाद । नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की घोर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार के चलते असामायिक अकाल मृत्यु का शिकार हुए विक्की वाल्मीकि की दुखियारी मां सरोज देवी बुधवार को अपने निकट संबंधियों एवं कस्बे के वरिष्ठ समाज सेवी सैयद अब्दुल रसीद अहमद नकवी को साथ लेकर नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा अब्दुल्ला के आवास पर न्याय मांगने पहुंची। पूरी तरह निढाल मृतक विक्की की मां सरोज देवी ने चेयरमैन के आवास पर पहुंचकर अपने इकलौते बेटे विक्की की अकाल मौत के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय दिलाने की मांग की। पीड़िता सरोज देवी ने फफक-फफक कर बताया कि उसकी बीमारी के चलते उसके बेटे को उसकी ऐवजी में काम पर लगाया गया था। वह सफाई कर्मचारी थी इस लिए उसके बेटे से भी सफाई ही करानी चाहिए थी जबकि नगर पंचायत ने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए उसे खराब तबीयत होने के बाबजूद भीषण गर्मी में भी कुर्बानी के बाद पशु अवशेष उठाने के काम पर लगाया।तबीयत बिगड़ने के बाबजूद उसका उपचार नहीं कराया गया और नगर पंचायत के कर्मचारी अमानवीय कृत्य करते हुए न उसे घर छोड़ कर चलते बने। जहां उपचार के अभाव में उसने अकेले घर में दम तोड दिया था।सरोज देवी ने यह भी बताया कि उसे सरकारी मदद का ढिंढोरा पीट दिया गया जबकि दुखियारी मां को बेटे की मौत के बाद एक पैसे की भी मदद तो दूर न्याय तक भी नहीं मिला है। सरोज देवी ने साफ़ शब्दों में कहा कि यदि उसके बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वह न्याय मांगने लखनऊ तक जायेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायेगी।

सलमा अब्दुल्ला के पिता अब्दुल्ला कुरैशी ने सरोज देवी को न्याय दिलाने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि जांच पड़ताल जारी है जिन कर्मचारियों ने विक्की के साथ गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। पीड़िता की बहिन संगीता, बहनोई दलीप कुमार संगीता का पुत्र रोहित पुत्री दीपांशी, प्रियंका आदि सरोज देवी के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More