(साजिद कुरैशी)
पुजारी पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री द्वारा थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों को पगड़ी व पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम का जगतपाल सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया संचालन, रखें विचार
(साजिद कुरैशी)
बुलंदशहर। मंदिरों में अनेक लोगों एवं संगठन द्वारा समय-समय पर जागरण, कीर्तन एवं अन्य मेले का आयोजन होता आ रहा है। जिसमें मंदिर के पुजारी एवं संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे। ऐसा ही एक मामला अगौता थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में देखने को मिला , जहां एक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया। तथा मेले के समापन के अवसर पर पुलिस, अधिवक्ता एवं अन्य समाज के लोगों को मेले में सहयोग करने पर पगड़ी, पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि आस्था और एकता का प्रतीक शीतला माता का मेला यह विचार पंडित सुरेश चंद शर्मा ने प्राचीन शीतला माता मंदिर भाद्रपद मेला समापन कार्यक्रम मे व्यक्त किये उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ग्राम शरीफ भैसरोली थाना अगौता क्षेत्र में शीतला माता की पूजा भाद्रपद के प्रत्येक सोमवार को होती है दूर दराज और शहरो से आकर लोग पूजा अर्चना करते हैं। शीतला माता का पौराणिक वार्षिक मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है ।मेला संयोजक एवं मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश चंद शास्त्री ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए थाना अध्यक्ष अगौता संदीप कुमार उप निरीक्षक कशिश सहित अन्य पुलिस कर्मियों तथा मेले में सहयोग करने वाले लोगों को पगड़ी पहनाकर एवं पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही मेला सफल संपन्न हुआ शीतला माता की कृपा रही अन्य विचार रखने वालों में उप निरीक्षक कशिश अखिल भारतवषीय ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष महेश चंद भारद्वाज गुलावठी नगर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष त्रिलोक चंद शर्मा पूर्व प्राचार्य फतेहचंद मिश्रा आदि प्रमुख रहे।प्राचीन शीतला माता मंदिर परिसर में मेला समापन के अवसर पर मेला संयोजक मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री द्वारा सम्मानित किए जाने वालों में थाना अध्यक्ष अगौता संदीप कुमार मलिक उप निरीक्षक कशिश तथा अन्य पुलिसकर्मियों सहित त्रिलोक चंद शर्मा, फतेहचंद मिश्रा, मुकेश कुमार शर्मा एडवोकेट, योगेंद्र निराला, अनिल कुमार शर्मा ,नंदकिशोर शर्मा ,भूदेव शर्मा ,राजेश कुमार शर्मा, संजय शर्मा, शिवकुमार शर्मा, स्वदेश शर्मा, जगतपाल सिंह एडवोकेट, संजीव शर्मा, सेंसर पाल, ठाकुर मुन्नी सिंह, पूर्व प्रधान नसरूखा, डॉ प्रेम ,पत्रकार सचिन गौतम ठाकुर विपिन कुमार आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर मेला संयोजक ने परशुराम भवन गुलावठी के लिए दीवार घड़ी नागर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष त्रिलोक चंद शर्मा को भेटकी और मेले के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन जगतपाल सिंह ने किया। जिन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को ज्ञान वर्धन किया।