डिबाई (साजिद कुरैशी)
डिबाई (साजिद कुरैशी) भारत विकास परिषद डिबाई मुख्य शाखा द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती की पूर्व बेला पर जनता इंटर कालेज धरमपुर में राष्ट्रीय महा समूहगान-2 का आयोजन किया। भारत विकास परिषद द्वारा यह कार्यक्रम संपूर्ण भारतवर्ष की उन विद्यालयों में आयोजित किया जाता है जहां छात्र उपस्थिति संख्या 1000 से अधिक हो। भविप की इसी शाखा द्वारा गत सप्ताह महासमूहगान-1 कार्यक्रम का आयोजन त्रिवेणीदत्त सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज डिबाई में किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा मार्गदर्शक गिरीश गुप्ता एडवोकेट एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य बी पी राजपूत के साथ कोषाध्यक्ष नौरंगी लाल तथा अजय लोधी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शाखा सचिव विजय कुमार राय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। राय ने शाखा द्वारा आयोजित किए जा रहे महासमूहगान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महासमूहगान का उद्देश्य विद्यार्थियों में देश प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। महासमूहगान का गायन विद्यालय में उपस्थित 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में किया जिसके गुंजित उद्घोष से सभी का रोम-रोम हर्षित हुआ। शाखा अध्यक्ष सोमवीर सिंह ने विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सभी छात्र-छात्राओं को भाविप के सहयोग से इस विशाल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनता इंटर कालेज धरमपुर में भाविप डिबाई द्वारा महासमूहगान-2 का आयोजन