बुलंदशहर / संवाददाताअमित राणा
मौके पर मौजूद पावर कारपोरेशन के एक्सईएन ने महिला को एक्यूप्रेशर पद्धति से दिया उपचार
जहांगीराबाद में मंदिर में पूजा करने गए पावर कारपोरेशन एक्सईएन ने महिला श्रद्धालु की एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार किया। एक्सईएन द्वारा महिला को दी गई थेरेपी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि Gyam News india वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लोगों द्वारा उनकी तारीफ की जा रही है। थेरेपी से महिला की हालत में सुधार हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को जहांगीराबाद स्थित प्राचीन बिननेर देवी मंदिर पर नवरात्रि की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही थी। इसी दौरान मंदिर में पूजा अर्चना करने गई एक महिला श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह सर्वाइकल का दर्द होने की वजह से गश खाकर जमीन पर गिर गई। महिला की तबीयत बिगड़ने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जहांगीराबाद में तैनात पावर कारपोरेशन के एक्सईएन एसके मिश्रा भी मंदिर में पूजा करने गए हुए थे। महिला की हालत देखकर उन्होंने तुरंत लोगों की मदद से उसे तख्त पर लेटाया और जेब से पेन निकाल कर महिला का एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार शुरू कर दिया। करीब 5 मिनट तक उन्होंने महिला को एक्यूप्रेशर थेरेपी दी जिससे महिला की हालत में सुधार हुआ। इसी दौरान किसी श्रद्धालु ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसकी लोगों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है।
क्या होती है एक्यूप्रेशर थेरेपी
विशेषज्ञों के मुताबिक एक्यूप्रेशर थेरेपी एक प्रकार की मालिश होती है। यह वैकल्पिक चिकित्सा का एक रूप है। इसमें शरीर के विभिन्न भागों में दबाव डाला जाता है। नसों और मांसपेशियों पर दबाव डालकर दर्द दूर करने में सहायक है।
कोट – सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। महिला सर्वाइकल की वजह से बेहोश हो गई थी जिसे एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार करके बचाया है।
- एसके मिश्रा, एक्सईएन जहांगीराबाद पावर कॉरपोरेशन