नरसेना। संवाददाता अमित राणा
अमरगढ़ चौकी क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव गन्ना के खेत में संदिग्ध हालत में मिला है। युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बिधिपुर निवासी सचिन(18) पुत्र विजयपाल सिंह 3 अक्टूबर की शाम को लापता हो गया था। परिजन युवक की खोजबीन कर रहे थे हालांकि मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। रविवार को गांव के किसान खेत में कार्य करने गए थे। इस दौरान गांव के बाहर एक गन्ने के खेत से दुर्गंध आने पर देखा तो युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत में पड़ा था। मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। परिजनों ने अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना नहीं दी थी। शव पोस्टमार्टम को भेजा है मामले की जांच की जा रही है।