बुलंदशहर। संवाददाता अमित राणा
जहांगीराबाद स्थित अनूपशहर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा के हरीराज सिंह निर्विरोध उपसभापति चुने गए। उनकी ऐतिहासिक जीत पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान और क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।वहीं गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
भाजपा जिला अध्यक्ष और विधायक ने दी बधाई
शुक्रवार को अनूपशहर गन्ना समिति के उपसभापति के लिए चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी विवेक कुमार दुसाद ने बताया कि उपसभापति पद के लिए हरीराज सिंह ने एकमात्र नामांकन किया था। जिस कारण हरीराज सिंह चौहान को निर्विरोध उपसभापति घोषित किया गया। इसके बाद चुनाव अधिकारी विवेक कुमार दुसाद ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। निर्वाचन के बाद उपसभापति हरीराज सिंह चौहान क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के आवास गांव बिरौली पहुंचे, यहां भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान, क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भूपेंद्र रावल ने उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित उपसभापति हरीराज सिंह चौहान को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान हरिशंकर शर्मा, पिंटू शर्मा, जितेंद्र राणा, बबल चौधरी, सुवेश चौहान, धर्मपाल, शिवकुमार गर्ग, ओमपाल तोमर आदि रहे।
राजस्थान में रहे शिक्षा अधिकारी, अब कर रहे खेती बाड़ी
बता दें कि हरीराज सिंह चौहान मूल रूप से जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव डबकोरा के निवासी हैं और उनके पता स्वर्गीय गजराज सिंह भी गन्ना मील में कार्यरत रहे थे। गजराज सिंह राजस्थान सरकार में शिक्षा विभाग में अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए हैं। और फिलहाल गांव में खेती किसानी करते हैं, उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और किसान हित सर्वोपरि होगा।