(छिंदवाड़ा )सपना सेन
(छिंदवाड़ा ) युवा पत्रकार संगठन एवं महाकौशल संपादक संघ मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 7 अक्टूबर दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जवाहर ग्राउंड में शाम 7 बजे देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन उपरोक्त पत्रकार संगठनो द्वारा किया गया
आयोजन कर्ता शुभम सहारे , राजेश तांत्रिक, जितेंद्र अलबेला ,अमन डहेरिया ने बताया कि देवी जागरण के लिए श्री श्री भवानी म्यूजिकल ग्रुप में पुणे महाराष्ट्र से भजन गायिका सपना वैष्णव, सिवनी जिले से पूजा सनोडिया एवं महाकौशल के व्याख्यात गायिका राखी देव सिंहा तथा अर्पणा किशोरी अपनी प्रस्तुति दी प्रसिद्ध गायिकाओ द्वारा आम जनों को शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसमें सभी धर्म प्रेमियों ने संगीतमय जागरण का भरपूर आनंद लिया और जमकर थिरके
देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन सफल रहा शुभम सहारे, राजेश तांत्रिक, जितेंद्र अलबेला, अमन डेहरिया, ऊषा राऊत, अखिल सूर्यवंशी ,रवि वेलबंशी, सुरेंद्र गोनेकर सहित पूरी टीम ने जी जान से मेहनत की
श्री पिपलेश्वर पूर्व मुखी हनुमान मंदिर दुर्गा उत्सव समिति छिंदवाड़ा द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं आगे भी ऐसे आयोजन युवा पत्रकार संगठन करता रहे ऐसी कामना की गई।