नरसेना। संवाददाता अमित राणा
ऊंचागांव स्थित बीआरसी कार्यालय पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर स्तर के 139 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो चरणो में आयोजित की गई।
प्रथम चरण में 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया। दूसरे चरण में 25 छात्रों को पांच टीमों में बांटकर सामान्य राउंड, रैपिड फायर राउंड और बज्र राउंड द्वारा टॉप 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया ।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजेता बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल त्यागी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह द्वारा शील्ड, डिक्शनरी, बॉल पेन,ज्योमेट्री बॉक्स और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति समझ और रुचि विकसित होगी। प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार राजोरा,जितेंद्र चौधरी, रामकुमार, राहुल बिष्ट, रवीश कौशिक, मनमोहन शर्मा, सत्यवीर, बृजेश सिंह, इंदु वर्मा रहे।