(साजिद कुरैशी)
बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी राजेंद्र कुमार एडवोकेट ने रामलीला मंच का फीता काटकर किया उद्घाटन
गांव मालागढ़ में पूर्व डीजीसी द्वारा पूर्व प्रधान एवं शिक्षक नेता के साथ रामलीला का किया गया शुभारंभ
पूर्व जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी द्वारा रामलीला मंच पर हिंदू और मुस्लिम एकता की दी मिशाल
(साजिद कुरैशी)
बुलंदशहर। जनपद में अनेक स्थानों पर नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा। जिसमें अनेक संगठन एवं कमेटियों द्वारा रामलीला के उद्घाटन तथा शुभारंभ के लिए प्रसिद्ध लोगों को बुलाया जा रहा। जिससे रामलीला का मंच मंच से लोग आनंद उठा सके। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर के गांव मालागढ़ में देखने को मिला है। जहां गांव के पूर्व प्रधान एवं अन्य कमेटी के द्वारा रामलीला मंच को सजाया गया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पूर्व डीजीसी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तथा दीप प्रचलित कर रामलीला मंच का शुभारंभ किया। जिसमें मंडल प्रभारी का फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया।मंडल प्रभारी राजेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा बताया गया कि बहुजन समाज पार्टी हिंदू और मुस्लिम सभी को एक मंच पर देखना चाहती है और सभी की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए तत्पर रहती है। रामलीला मंच से सभी लोग आनंद उठाएं। तथा रामलीला के अनेक चित्रण से कुछ नया सीखें और अपने जीवन में उतारे। बहुजन समाज पार्टी अनुसूचित जाति /जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक लोगों के लिए अनेक ठोस कदम उठा रही। तथा संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई जाएगी। संविधान में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बताए गए रास्ते पर चले और समाज को नई दिशा दें।
कार्यक्रम में शिक्षक नेता कौशल किशोर, भट्टा स्वामी शिव कुमार, पूर्व प्रधान अनिल कुमार, सैनी जी, शर्मा जी एवं अन्य लोग शामिल रहे।