खबर हर पल की

December 23, 2024 2:31 pm

December 23, 2024 2:31 pm

थाना अध्यक्ष सलेमपुर पर अधिकारियों व एसएसपी को गुमराह करते हुए मुज्लिमो का भरपूर साथ देने का लगा आरोप।

संवाददाता आनंद कुमार सिंह

एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू

सलेमपुर पुलिस की लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से की।

बुलन्दशहर। एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू ने बताया कि जिला अध्यक्ष चौधरी विष्णु सिंह, प्रदेश प्रभारी सूबे सिंह डागर, एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू व अन्य पदाधिकारी थाना सलेमपुर पुलिस की लिखित शिकायत को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से मुलाकात की। जिसमें 14 वर्षीय नाबालिक लड़की दिया पुत्री दिनेश के विषय में चर्चा हुई। थानाध्यक्ष सलेमपुर अतुल कुमार के द्वारा पीड़ित के पिता को धमकाते हुए दूसरी तहरीर पर हस्ताक्षर जबरन करा लिए चार के बजाय तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। सोनू पुत्र बबली का नाम प्रार्थना पत्र से हटा दिया। अनैतिक दबाव बनाते हुए दूसरा प्रार्थना पत्र हस्ताक्षर करा लिया गया। पीड़ित के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सोनू पुत्र बबली मोनू पुत्र बबली दोनों को पकड़वा दिया। पुलिस ने मुजरिम पक्ष से साठ गांठ करके सोनू व मोनू दोनों को छोड़ दिया। इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर व उच्च अधिकारियों से की। अखबार में खबर प्रकाशित हुई जिसमें मुज्लिमो से साठ गांठ करके फोन के द्वारा थानाध्यक्ष सलेमपुर अतुल कुमार ने दोबारा से मोनू को थाने पर बुलाकर बिठा लिया। आज आठ दिन बीत जाने के बावजूद भी उसका जेल के लिए चालान नहीं किया। पुलिस के द्वारा बयान के दौरान नाबालिक 14 वर्षीय बच्ची पर दबाव बनाया गया कि व मोनू का नाम अपने बयान में निकाल दे व नितिन निवासी बिलसुरी का नाम ले। इसकी एक ऑडियो पुलिस सुरक्षा में जब बच्ची थी बना ली गई जो सबूत के तौर पर पीड़ित के पास मौजूद है बच्ची के सीडब्ल्यूसी के बयान व 164 के बयान हो चुके हैं जिसमें मोनू को लड़की ने अपने बयानों में दोषी करार दिया है पुलिस के द्वारा नाबालिक बच्ची का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मेडिकल परीक्षण का आदेश कराया उसके बावजूद भी मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया। उपरोक्त सोनू मोनू पुत्र बबली व बबली पुत्र स्वर्गीय महावीर तीनों शराब बिक्री का कार्य करते हैं व शराब के काम में अपनी गाड़ियां चलाते हैं थाना पुलिस की साठ गांठ की वजह से खुलेआम गांव में शराब बेचते हैं उसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 14 वर्षीय दिया ने बताया कि मोनू की वजह से उसने पढ़ना छोड़ दिया। स्कूल जाना बंद कर दिया केवल पेपर देने के लिए स्कूल जाती है मोनू दिया का पीछा करता था वह अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था इसकी शिकायत थाना पुलिस से भी पूर्व में की गई परंतु थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई मुजरिमों पर नहीं की गई। आज एसएसपी के द्वारा आश्वासन दिया कि मैं इसकी जांच एलआईयू से करा रहा हूं थाना अध्यक्ष सलेमपुर अतुल कुमार ने अधिकारियों व एसएसपी को गुमराह करते हुए मुज्लिमो का भरपूर साथ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More