नागरिक सुरक्षा स्वमसेवकों ने किया वृक्षारोपण
नरौरा/डिबाई (साजिद कुरैशी) जिलाधिकारी बुलंदशहर द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु सम्पूर्ण जनपद में योजनाबद्ध चलाये जा रहे विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा नरौरा द्वारा डिबाई प्रखंड के ग्राम रतनपुर उर्फ संगदलनपुर में नागरिक सुरक्षा नरौरा की उपनियंत्रक अनुराधा सिंह के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर रोपित बीस पौधों में बारह छायादार और आठ फलदार बृक्षों के पौधों का रोपण अनुराधा सिंह द्वारा अपने कार्यालय कर्मचारियों और नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स व स्वमसेवकों के सहयोग से किया।पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरण हेतु इस कार्यक्रम के पूर्वार्ध में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को पर्यावरण प्रदूषण से बढ रहे वैश्विक खतरों, चुनौतियों और जलवायु परिवर्तन के भयावह परिणामों से मानव जीवन के लिये होने वाले संभावित खतरों से अवगत कराया गया। उपनियंत्रक चौधरी ने वनों और पेड़ों के कटान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार हैं। अन्य वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का कम प्रयोग करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा भंडार अधीक्षक उमेश अवस्थी के अतिरिक्त घटना नियंत्रक विनय अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह, दिलीप गुप्ता, सतेंद्र सिंह, अमर सिंह, जवाहर सिंह, संदीप सिंह, ऋषिपाल सिंह, सुनील गुप्ता, सुखवीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।