-जहांगीराबाद में टिप्पणी को लेकर सभा का आयोजन
-स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग ज्ञापन सौंपा
बुलंदशहर। संवाददाता
जहांगीराबाद में स्वामी यति नरसिंहानंद के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग लामबंद हो गए और सभा का आयोजन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रपति के नाम से संबंधित ज्ञापन एसडीएम और सीओ को सौंपा। इस दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहा।
मंगलवार को जहांगीराबाद के लाल कुआं स्थित राहे निजात जूनियर हाई स्कूल में सभा का आयोजन किया गया। जिसने बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए। शहर काजी डॉक्टर करीमुररहमान बुखारी, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अल्लाह नूर और मुफ्ती खालिद ने सभा को संबोधित किया और कहा कि महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से देश के मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विरोध और रोष प्रकट किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम प्रियंका गोयल और सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी को सौंपा। इस दौरान सभासद सुल्तान अंसारी, पूर्व सभासद नईम अंसारी, अनीश मलिक, परवेज आलम, इंतजार अली, खालिद सिद्दीकी, तारिक खान शहजाद आदि रहे।