बुलन्दशहर ब्रेकिंग
साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
जनपद में अवैध रूप से चल रहे 35 पैथोलॉजी लैब्स और क्लिनिक को किया गया सील
CMO ने ACMO के साथ मिल कर जिलेभर में छापामारी कर अवैध क्लिनिक और लैब्स की सील।
शिकायत के आधार पर झोलाछाप डॉक्टर, अवैध अस्पताल एवं पैथोलॉजी लैब्स पर कार्रवाई से हड़कम्प।
बुलंदशहर, डिबाई, अनुपशहर , जहांगीराबाद, नरौरा समेत जिले में 35 पैथोलॉजी लैब्स, क्लीनिक एवं अस्पताल किये गए सील।
बाइट–विनय कुमार सीएमओ बुलंदशहर