क्षमता वृद्धि के लिए मिल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.
जहांगीराबाद स्थित द सहकारी किसान चीनी मिल में क्षमता वृद्धि को लेकर रविवार को क्षेत्र के किसानों ने मिल प्रबंधक से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
बुलंदशहर। संवाददाता
किसान विकास संघर्ष मंच के संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में रविवार को किसान एकत्रित हुए और चीनी मिल प्रबंधक के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आगामी पेराई सत्र में चीनी मिल की क्षमता वृद्धि करने, मिल को 31 अक्टूबर से चलने प्राइस सत्र 2024 25 में एडवांस टॉकन पर रोक लगाने, गन्ने में आ रहे हो पोकागोइंग कीड़ों के रोग को समाप्त करने हेतु चीनी मिल की ओर से किसानों को ड्रोन से मुक्त स्प्रे कराए जाने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मिल प्रबंधक राहुल यादव को सौंपा। किसानों ने चीनी मिल को देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रबंधक को शुभकामनाएं दी। राय सिंह, नेपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, दीपक कुशवाहा, किरन पाल शर्मा, दुष्यंत राघव आदि रहे।