संवाददाता अमित राणा
जल जीवन मिशन के लिए रौंडा की ग्राम प्रधान सम्मानित
बुलंदशहर। संवाददाता
ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट कार्य के लिए जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रौंडा की ग्राम प्रधान मिथिलेश चौधरी को यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मान मिलने पर ग्रामीण ने ग्राम प्रधान के घर जाकर बधाई दी है।
गौर राय रौंडा की ग्राम प्रधान मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उनके पति अवधेश चौधरी का स्वर्गवास हो चुका है और वह गांव के विकास के लिए गांव में रहकर अथक मेहनत करती है। बेटा ऋतुराज नोएडा में लीगल एडवाइजर हैं। जल जीवन मिशन के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी तब जाकर ग्रामीणों को स्वच्छ पर जल मिला। गांव में पाइपलाइन बिछाने के बाद सभी सड़कों को ठेकेदार से कहकर दुरुस्त कराया। ग्राम प्रधान मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 29 अगस्त को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ मंडल क्षेत्र में जल जीवन मिशन के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया।