राष्ट्रभक्ति के गीतों से गुंजा सभागार
हिंदी और संस्कृत के समूहगीतों का अनुपम समागम
भारत विकास परिषद डिबाई की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न
डिबाई (साजिद कुरैशी) भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का शाखा स्तरीय प्रथम चरण श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में संपन्न हुआ। अंतर विद्यालय इस प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण जाजू कन्या इंटर कॉलेज डिबाई, राम प्यारी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल डिबाई, त्रिवेणी दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिबाई और वीरांगना अवंती बाई लोधी इंटर कॉलेज घुसराना गैल की टीमों ने भाग लिया। हिंदी और संस्कृत गायन की यह प्रतियोगिता दो पारियों में आयोजित की गई, जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में जाने माने स्टेज कलाकार और गायक संगीत मर्मज्ञ महेश गुप्ता और पुनीत प्रभात की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद से पधारे प्रांतीय चैयरमैन समूहगान अंकुर अग्रवाल थे जबकि अध्यक्षता का दायित्व इं. सोमवीर सिंह लोधी ने निर्वहन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वयोवृद्ध पत्रकार ज्ञान प्रकाश बजाज, गिर्राज वार्ष्णेय और डॉ बी. एस. वर्मा उपस्थित रहे।लगभग तीन घंटे की संगीत के सुरों से सुसज्जित इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रामप्यारी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की लक्ष्मी बाई टीम, उपविजेता त्रिवेणी दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की जीजाबाई टीम, तृतीय स्थान पर श्रीकृष्ण जाजू कन्या इंटर कॉलेज की दुर्गाबाई टीम रही। जबकि वीरांगना अवंतीबाई लोधी इंटर कॉलेज घुसराना गैल की टीम अवंतीबाई टीम को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव वी के राय ने किया। गिरीश कुमार गुप्ता एडवोकेट और पी.पी. सिंह पूर्व प्रबंधक ने प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पत्रकार दीर्घा में अमर उजाला से चेतन माहेश्वरी और 4tv न्यूज़ चैनल से साजिद कुरैशी पंजाब केसरी से आशीष वार्ष्णेय की उपस्थिति दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त नगर के गणमान्य व्यक्तियों और शिक्षा जगत से जुड़े प्रधानाचार्य व शिक्षकगण में बी.पी. राजपूत, नीरज चौहान, एम.पी. सिंह, अजय कुमार लोधी, भुवनेश मथुरिया, जय कोहली उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा कोषाध्यक्ष नौरंगीलाल, शाखा की महिला संयोजिका रजनी गुप्ता, जलधारा सिंह, रेनू जायसवाल, गुंजन गुप्ता, साधना राठी, संगीता राय और शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ नरेंद्र आर्य का सहयोग मिला।