संवाददाता अमित राणा
बुलंदशहर। जहांगीराबाद के अहार बाईपास पर बरसात के बाद जल भराव हो जाता है। पास में ही दो स्कूल और सीएचसी संचालित है। राहगीर और स्कूल के बच्चे जल भराव से होकर गुजरने को मजबूत हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ मणि जी सैनी का कहना है कि नाले सड़क के लेवल से ऊंचे हैं जिसके चलते जल भराव हो रहा है, पंपसेट लगाकर सड़क से पानी खींचा जा रहा है।