डिबाई (साजिद कुरैशी)
डिबाई (साजिद कुरैशी) नगर की प्राचीन परंपरा को कायम रखते हुए एक बार फिर महाकाली की शोभा यात्रा में इतिहास रच दिया यू तो हर वर्ष पचास से ज्यादा महाकाली की सवारी डिबाई नगर में महानवमी के मौके पर निकाली जाती रही हैं लेकिन अबकी बार लगभग पैंसठ महाकाली की सवारी नगर के धर्म प्रेमियों के अलग अलग अखाड़ों द्वारा निकाली गई हैं।महाकाली की शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्र के नामचीन स्कूल नरौरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज पाराशर व चेयरपर्सन पूनम पाराशर ने
डिबाई के अनाज मण्डी गेट पर फीता काटकर किया इस दौरान गौरव गोयल,सुमन लता भारद्वाज,राजू लोधी,गोपाल बार्ष्णेय सभासद सरगम साईं श्रीराम लीला कमैटी के सदस्य मौजूद रहे।