मच्छरों का प्रकोप बढ़ा नहीं हो रहा कीटनाशक छिड़काव
नरसेना। ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र में बरसात के बाद मच्छर पनपने शुरू हो गए हैं जिससे बुखार के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा, पिलखनी, खंदोई, दौलतपुर कलां, नरसेना आदि गांव में बुखार फैल रहा है।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा कीटनाशक छिड़काव नहीं कराया जा रहा है और ब्लॉक के अधिकारी भी इस कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नरसेना निवासी संजय राणा, विजेंद्र कुमार, रवि कुमार, रिंकू कुमार आदि ने बताया कि गांव में जल भराव से मच्छर पनप रहे हैं। दर्जनों लोग बुखार की चपेट में है, शिकायतों के बाद भी कीटनाशक छिड़काव नहीं किया गया है। ऊंचागांव सीएचसी में भी रोजाना 30 से ज्यादा मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ सतीश कुमार का कहना है कि क्षेत्र के गांव में कीटनाशक छिड़काव कराया जा रहा है साफ सफाई भी कराई गई है।