नरसेना क्षेत्र में 14 से ज्यादा गांव की बिजली गुल
नरसेना। क्षेत्र में बुधवार को बरसात के चलते 14 से ज्यादा गांव की बिजली दोपहर बाद गुल हो गई। दौलतपुर कलां विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बलरामपुर, युनिसपुर, मोहम्मदपुर बरवाला, घुंघरावली, दौलतपुर कलां, नरसेना समेत दर्जन भर गांव में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और पीने के पानी की किल्लत हो गई। ग्रामीण महेश कुमार, विजेंद्र शर्मा, संजय सिंह रिंकू आदि ने बताया कि क्षेत्र की बिजली हाल की बारिश के बाद पूरे दिन के लिए गुल हो जाती है। समाचार भेजे जाने तक बिजली सुचारू नहीं हो पाई थी। इस संबंध में दौलतपुर कलां बिजली घर के जेई पीयूष कुमार से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।