नरसेना । क्षेत्र के दौलतपुर कलां गांव में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अगले दिन भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने बैंड और डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य किया। भव्य झांकियां को देखने के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख मार्गों से निकली शोभायात्रा का शिव मंदिर प्रांगण में समापन हुआ।
मंगलवार को दौलतपुर कलां गांव में भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत विधायक देवेन्द्र लोधी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेन्द्र शर्मा आदि लोगों ने की। शोभायात्रा प्राचीन शिव मंदिर से होकर मुख्य बाजार व मुख्य चौराहा और प्राथमिक विद्यालय से होकर शिव मंदिर प्रांगण में जाकर समापन हुई।
श्रद्धालु भगवान भगवान श्री कृष्णा की जगह-जगह आरती उतार रहे थे। शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी, भगवान शिव और पार्वती देवी, श्री गणेश आदि झांकियां की झांकी श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र कर रही थी। शोभायात्रा में भगवान शिवलिंग को बीच में रखकर शिव भक्त प्रचंड रूप लेकर नृत्य कर रहे थे। शोभा यात्रा में जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा में सेकड़ो श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान योगेंद्र कुमार लोधी, सुन्दर सिंह लोधी, सुमित कुमार, नत्थी सिंह, जगदीश सिंह, नन्हे सिंह, फूल सिंह, भान सिंह, गौरी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।