डिबाई / साजिद कुरैशी
भारत विकास परिषद की स्थानीय मुख्य शाखा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता का दूसरा चरण अंतर विद्यालय प्रश्न मंच कार्यक्रम के रूप में इंटैक्ट पब्लिक स्कूल डिबाई के सभागार में आयोजित किया। डिबाई तहसील के विभिन्न विद्यालयों की 20 टीमों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रश्न मंच कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों में नौ टीम कनिष्ठ वर्ग से और ग्यारह टीम वरिष्ठ वर्ग से उपस्थित हुई। इस अन्तर्विद्यालय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से प्रत्येक वर्ग में उन दो-दो विद्यार्थियों की टीम को भाग लेने हेतु अधिकृत किया जाता है, जो प्रत्येक विद्यालय में पूर्वायोजित भारत को जानो लिखित परीक्षा में अपने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
देवेत्रय आदर्श इंटर कॉलेज कर्णवास की आर्यभट्ट टीम को विजेता घोषित
कनिष्क वर्ग में सहभागिता करने वाली नौ टीमों में देवेत्रय आदर्श इंटर कॉलेज कर्णवास की आर्यभट्ट टीम को विजेता घोषित किया गया, जिसके प्रतिभागी कुमारी नेहा भारती एवं पप्पू सिंह थे, जबकि एम एस पब्लिक स्कूल जलालपुर जट्ट की वेंकटरमन रमन टीम उपविजेता घोषित की गई। त्रिवेणी दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज डिबाई की बीरबल साहनी टीम द्वितीय उपविजेता घोषित की गई। वरिष्ठ वर्ग में श्रीकृष्ण जाजू कन्या इंटर कॉलेज डिबाई की आचार्य चरक टीम विजेता घोषित की गई जिसके संयुक्त प्रतिभागी नंदिनी और दीपांशी थी। जनता इंटर कॉलेज धरमपुर की मिहिर टीम को उप विजेता घोषित किया गया, जबकि कस्तूरी देवी कान्वेंट पब्लिक स्कूल बिलोनी की स्वामीनाथ टीम द्वितीय उपविजेता रही। दोनों वर्गों की विजेता टीम प्रांतीय स्तर पर आयोजित होने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता में डिबाई शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दोनों वर्गों की विजेता, उपविजेता और द्वितीय उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
दोनों वर्गों की विजेता, उपविजेता और द्वितीय उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अन्य शेष सभी टीमों को सान्त्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किये गये। प्रश्न मंच कार्यक्रम की रूपरेखा और उदघोषक का दायित्व प्रांतीय परिषद सदस्य पी पी सिंह ने और संचालन शाखा सचिव विजय कुमार राय ने किया। समय नियोजक व अंकेक्षक की भूमिका गिरीश कुमार गुप्ता प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य ने निभाई। कार्यक्रम स्वागत समिति के रूप में नौरंगीलाल कोषाध्यक्ष, विकास वार्ष्णेय, जलधारा सिंह, अनुराधा लखोटिया व रजनी गुप्ता महिला प्रभारी उपस्थित रहीं। शाखा अध्यक्ष इं. सोमवीर सिंह ने पधारे हुए नगर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों, शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार सिंह, अजय लखोटिया, अजय कुमार लोधी, बृजकिशोर आचार्य, साधना शर्मा, ऋचा गुप्ता, बी.पी.राजपूत, सुरेंद्र कुमार वर्मा, प्रेम आहूजा, सुरेंद्र पाल सिंह का विशेष योगदान रहा।