नरसेना। संवाददाता
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तीन दिवसीय दौरे पर अपने पैतृक गांव मोहम्मदपुर बरवाला आए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र के गांव में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। मंगलवार को दोपहर आरिफ मोहम्मद खान नरसेना क्षेत्र के गांव भड़कऊ स्थित पूर्व विधायक दिलनवाज खान के आवास पर पहुंचे।पूर्व विधायक दिल नवाज खान ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। गांव के पुराने साथियों से मिलकर उन्हें गले लगा लिया। दिल नवाज खान के फार्म हाउस में आरिफ मोहम्मद खान ने पक्षियों को निहारा। इसके बाद गांव के गेसूपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित गांव के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया। ग्राम प्रधान शानू खान ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि राफे खान, अनिल, मोहम्मद नाज, बृजमोहन त्यागी, संजय गुर्जर आदि रहे।