खबर हर पल की

December 23, 2024 10:34 am

December 23, 2024 10:34 am

कारगिल के परमवीर चक्र विजेता ने युवाओं को दिए जीने व जीतने के गुरु मंत्र

डिबाई (साजिद कुरैशी)

डिबाई (साजिद कुरैशी) भीमपुर दोराहे के बुलन्दशहर रोड़ पर स्थित गायत्री विला पर देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव रहें व मंच सफल संचालन समीर गौतम ने किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया पहलुओं के बारे में डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण उच्च स्तरीय तकनीकी रूप से संचालित किया जायेगा और स्थानीय तौर पर आधुनिक कक्षाओं का संचालन होगा दूसरा विजिटिंग अध्यापक के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जायेगा एवं ओनलाइन के माध्यम से आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के चैयरमेन एड. केपी सिंह पूर्व महानिरीक्षक ने अपने वक्तव्य में कहा कि यहां युवा अपेक्षित योग्यता के अभाव में सार्वजनिक सेवाओं में नहीं पहुंच पाते हैं बेरोजगारी से युवाओं में हताशा व निराशा उत्पन्न होती है और तरह तरह के व्यसनों,जुआ,सट्टा, शराब आदि में फस जाते हैं इन समस्याओं से निजात पाने के लिए गुणवत्ता वाली सार्थक शिक्षा व कौशल विकास ही एक मार्ग है देव इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के माध्यम से छात्र छात्राओं को नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूल में प्रवेश , आर्मी व पुलिस आदि के लिए भी तैयारियां करायीं जायेंगी इसके अतिरिक्त युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण करवाया जायेगा जिससे युवा सरकारी योजनाओं की छूट का लाभ उठा सकें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव ने अपने जीवन में घटित होने वाली घटनाओं व जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी और युवाओं का मार्ग प्रशस्त किया। जिससे प्रेरणा लेकर छात्रों ने सिखा कि किस प्रकार उद्देश्य, जुनून और सार्थक कर्म से जीवन की हर कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

देव राजपूत ने कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया सभी मंचासीनो ने मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नवनीत कुमार ,नील भारद्वाज , हिमांशु भारद्वाज, जेपी पेट्रोल पंप गजेंद्र कुमार, प्रमोद मीणा, एडवोकेट केपी सिंह रिटायर्ड आईजी, राशिद खान,गौरव शर्मा हर प्यारी देवी इंटर कॉलेज,के पी वर्मा,जितेंद्र गांधी, धीरज सिंह,डॉ अजय कुमार,अनीता सिंह,गायत्री देवी,प्रिया, सत्यम कुमार नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More