डिबाई (साजिद कुरैशी) राजघाट रोड पर स्थित नरौरा पब्लिक स्कूल मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक भव्य और सुव्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न मनोरंजक और रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया। प्रमुख खेलों में म्यूजिकल चेयर, बॉल पासिंग, और बंद आंखों से अध्यापकों को खोजने जैसी चुनौतियाँ शामिल थीं, जिनका सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया।कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम पराशर और उप-प्रधानाचार्य श्री गौरव गोयल के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ, विशेषकर सभी शिक्षकगण, ने सहभागिता की और इस आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था की गई, जिससे उन्होंने आयोजन के बाद का समय सुकून और प्रसन्नता के साथ बिताया।