हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद एसीएमओ ने दुकान में लगाई सील
-झोलाछाप के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में दर्ज कराया मुकदमा
बुलंदशहर। संवाददाता
जहांगीराबाद में झोलाछाप ने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के विरोध में दुकान में डीजल छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया, जिससे हड़कंप मच गया। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद टीम ने दुकान सील कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
उप जिला चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र सिंह बंसल ने बताया कि शुक्रवार को सूचना के आधार पर सहायक बंटी सिंह और वाहन चालक नरेंद्र के साथ वह जहांगीराबाद के चचरई स्थित अपंजीकृत क्लीनिक पर कार्यवाही के लिए गए थे। जब क्लीनिक पर पहुंचे तो आरोपी रवि द्वारा कार्रवाई का विरोध करते हुए क्लीनिक में डीजल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की गई। जिससे स्वास्थ्य टीम के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह आरोपी को समझा कर शांत किया और मामले की सूचना थाना पुलिस और अनूपशहर एसडीएम को दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्वास्थ्य टीम ने पुलिस की मौजूदगी में क्लीनिक को सील कर दिया। पुलिस ने एसीएमओ हरेंद्र सिंह बंसल की तहरीर पर आरोपी क्लिनिक संचालक रवि के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और आग लगाने की कोशिश के आरोप मुकदमा दर्ज किया है। वही इस संबंध में क्लीनिक संचालक रवि का कहना है कि नगर में अन्य जगहों पर भी अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे हैं लेकिन टारगेट कर उसे परेशान किया जा रहा है। अनूपशहर एसडीएम प्रियंका गोयल का कहना है कि आरोपी ने डीजल छिड़का नहीं था बल्कि धमकी दी थी। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
कोट – आरोपी क्लीनिक संचालक के पास कोई वैध डिग्री नहीं पाई गई और न ही क्लीनिक का पंजीकरण पाया गया है। अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील कर मुकदमा दर्ज कराया है।
- डॉ हरेंद्र बंसल, एसीएमओ बुलंदशहर
क्लीनिक संचालक ने तेल छिड़क कर आग लगाने का ड्रामा किया था तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- महेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद कोतवाली