स्याना बुलंदशहर / संवाददाता आनंद कुमार सिंह विशेष रिपोर्ट
ज्ञानेश चौहान संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी
दिनांक 28-09-2024 को भारत माता के वीर सपूत शहीद भगत सिंह जी के 117वी जन्मोत्सव पर हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी द्वारा शहीद भगत सिंह जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन ग्राम रवानी कटीरी से किया गया यात्रा रवानी कटीरी से शुरू हो कर बुगरासी मुख्य मार्गो से होते हुए स्याना में बुगरासी चौराहे पर आम जन की समस्याओं से भरा ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय स्याना को देकर समापन किया गया शोभायात्रा में डीजे की धुन पर देशभक्ति भरे गानो पर सैकड़ों कार्येकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से नाच गा कर मनाया
शहीद भगतसिंह जी कि रैली व् रैली के बाद उपजिलाधिकारी स्याना को ज्ञापन देने जाते हिउपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी
आमजन कि समस्याओ को उपजिलाधिकारी स्याना को बताते अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान
आमजन कि समस्याओ के जल्द निस्तारण का आश्वासन देते उपजिलाधिकारी स्याना गजेंद्र सिंह
ज्ञापन में यह थी मुख्य मांगे जिनके निस्तारण से आमजन को होगा बड़ा फायदा
- स्याना में रोडवेज बस अड्डे का अतिशीघ्र हो निर्माण – आदरणीय अवगत कराना है की उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना एवं आसपास के ग्रामीण एरिया में 1 लाख से ज्यादा की आबादी होने राष्ट्रीय राजधानी से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी, पवित्र गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट की दूरी मात्र 20 किलोमीटर मगर शायद हमारा दुर्भाग्ये है की आजादी के इतने वर्षो के बाद भी स्याना में रोडवेज बस अड्डा नहीं बन पाया क्यों आज भी स्याना के निकटतम ग्रामीण एरिया में बस सुविधा उपलब्ध नहीं है
- बुगरासी, ऊँचा गांव, बीबी नगर से दिल्ली ,मेरठ ,गाजियाबाद के लिए शुरू की जाये अतिशीघ्र रोडवेज बस सेवा जिससे सरकार का बढ़ेगा राजस्व और डग्गामार प्रचलन होगा बंद
- बहुचर्चित सुलैला जलालपुर मार्ग के 1. 5KM के बचे करीब हिस्से का हो आरसीसी निर्माण – स्याना तहसील के बहुचर्चित टूटे पड़े सुलेला जलालपुर लिंक मार्ग का जल्द से जल्द हो नवीनीकरण, इस अस्वस्थ मार्ग के कारण हो रही आम जन को आवाजाही में समस्या
- बुगरासी से स्याना जाने वाले जर्जर सड़क मार्ग का हो अतिशीघ्र नवीनीकरण ।
- स्याना तहसील के समस्त स्कूलों में वितरित मिड डे मील में अनुपस्थित बच्चो के फर्जी उपस्थिति दर्शा घोटाले की तत्काल जाँच तथा दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो ।
- स्याना तहसील में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों /अस्पतालों पर कार्यवाई ेव संलिप्त सम्बंधित अधिकारियो को कारन बताओ नोटिस हो जारी ।
- सरकारी व् निजी स्कूलों में प्रकाशन की किताब एवं यूनिफार्म की बिक्री करने एवं कराने वालों पर हो कार्यवाई ।
- बुगरासी बिजलीघर को करोठी की जगह रूखी से मिले 33 हजार की सप्लाई एवं समस्त 11 हजार / कि जर्जर लाइनों / तारों की हो तत्काल बदली।
आमजन कि समस्याओ के लिए स्याना विधानसभा में पहले किसी को ऐसे लड़ते नहीं देखा
सड़क, परिवहन, बिजली ,शिक्षा हर मोर्चे पर एक साथ लड़ रहे हिंदुस्तान उत्थान पार्टी अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान
साहस चाहिए अधिकारीयों को आमजन की समस्या पर रोड पर लाने के लिए

आज ज्ञापन मांग पत्र में हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान राष्ट्रीय सचिव नवनीत सिंह जिला सचिव उत्तम चौहान राष्ट्रीय कार्यालय सचिव कौशल प्रताप चौहान, आशीष चौहान, सचिव रमेश सिंह लोधी, तहसीलअध्यक्ष हसनपुर रोहताश राणा , सचिव जितेंद्र राणा,प्रवीण चौहान , सतपाल सिंह, मयंक चौहान, ज्ञानचंद चौहान ,सुखवीर चौहान रोहताश राणा
जितेंद्र सिंह विपिन सैनी ,रितिक शर्मा ,कैलाश राणा ,राकेश सिंह ,श्रीचंद राणा ,राजवीर राणा ,अजय राणा ,प्रताप सिंह ,रामचरण सिंह मोनू राणा सहित सैकड़ों कार्येकर्ता शामिल रहे
हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान ने बड़े साफ शब्दों में कहा सभी जन समस्याओं का निवारण किसी भी वजह से अगर 31 दिसंबर 2024 तक पूर्ण नहीं किया जाता है तो हिन्दुतान उत्थान पार्टी 1 जनवरी 2025 से तहसील स्याना परिसर में आमरण अनशन कर आम जन को हो रही समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए बाध्य होगी, आमरण अनशन के दौरान तहसील परिसर में होने वाली असुविधाओं के लिए शाशन एवं प्रशाशन स्वतः जिम्मेदार होंगे | इसके लिए हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी का कोई भी पदाधिकारी / कार्येकर्ता जिम्मेदार नहीं होगा