ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
स्याना -शहीद भगतसिंह जी के 117 वे जन्मोत्सव पर कल शनिवार को विगत वर्षो की भाती इस बार भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा पार्टी के रजिस्टर कार्यालय गावं रवानी कटीरी पर सुनिश्चित किया गया है शोभायात्रा गांव रवानी कटीरी से शुरू होगी व् बुगरासी चौराहा स्याना में उपजिलाधिकारी महोदय स्याना को स्थानीय मागो का ज्ञापन देने के बाद पूर्ण होगी।
नया नहीं है चलन भगतसिंह शोभायात्रा हर बार निकली गयी है
हिन्दुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान ने बताया की शहीद भगत सिंह के जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा गांव रवानी कटोरी से शुरू होगी जो बुगरासी के विभिन्न मुख्य मार्गो से होती हुई स्याना में बुगरासी चौराहे पर पहुंचेगी जहाँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपजिलाधिकारी स्याना को जनसमस्याओं के निस्तारण का मांग पात्र दिया जायेगा।
यह हैं मुख्य मांगे जिनसे आमजन को मिलेगी राहत।
- स्याना में रोडवेज बस अड्डे का अतिशीघ्र हो निर्माण ।
- बुगरासी से दिल्ली ,मेरठ ,गाजियाबाद के लिए शुरू की जाये अतिशीघ्र रोडवेज बस सेवा जिससे सर्कार का बढ़ेगा राजस्व और डग्गामार प्रचलन होगा बंद ।
- बहुचर्चित सुलैला जलालपुर मार्ग के 1. 5 के बचे करीब हिस्से का हो आरसीसी निर्माण ।
- बुगरासी से स्याना जाने वाले जर्जर सड़क मार्ग का हो अतिशीघ्र नवीनीकरण ।
- स्याना तहसील के समस्त स्कूलों में वितरित मिड डे मील में अनुपस्थित बच्चो के फर्जी उपस्थिति दर्शा घोटाले की तत्काल जाँच तथा दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो ।
- स्याना तहसील में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों /अस्पतालों पर कार्यवाई ेव संलिप्त सम्बंधित अधिकारियो को कारन बताओ नोटिस हो जारी ।
- सरकारी व् निजी स्कूलों में प्रकाशन की किताब एवं यूनिफार्म की बिक्री करने एवं कराने वालों पर हो कार्यवाई ।
- बुगरासी बिजलीघर को करोठी की जगह रूखी से मिले 33 हजार की सप्लाई एवं समस्त 11 हजार / कि जर्जर लाइनों / तारों की हो तत्काल बदली।