संवाददाता अमित राणा
भाकियू ने बरसात के बीच कोतवाली और मंडी में दिया धरना
बुलंदशहर। जहांगीराबाद स्थित अनाज मंडी और कोतवाली में किसानों की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बरसात में करीब 5 घंटे तक धरना दिया। मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली में एकत्रित हुए जहां उन्होंने मांगों को लेकर शुरू किया। कोतवाल महेंद्र त्रिपाठी के आश्वासन पर कार्यकर्ता कोतवाली से उठकर नवीन अनाज मंडी में पहुंच गए और भारी बारिश के बीच करीब 3 घंटे यहां भी धरना प्रदर्शन किया। गुड्डू प्रधान ने अनाज मंडी में गंदगी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा गांव दुगरऊ में एलटी लाइन बिछाने और अनूपशहर के गांव बढ़पुरा और शिकोइ में तेंदुआ को पकड़वाने की मांग की।
अनूपशहर सीओ, मंडी सचिव संभव तोमर, एक्सईएन 2 और वन विभाग के अधिकारी देर शाम मंडी पहुंच गए और किसानों को समझ कर शांत किया। किसानों ने 10 दिन में समस्याओं का समाधान होने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। इस दौरान जिला महासचिव मानसिंह, मंडल प्रवक्ता कीरत, मंडल सचिव कुलदीप, पिंटू शर्मा, गौरव मान , वीरपाल सिंह आदि रहे।