सोलापुर महाराष्ट्र से योगेश कल्याणकर
लक्ष्मीबाई भाऊराव पाटिल महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित
सोलापुर – आधुनिक महाराष्ट्र के शिक्षा निर्माता कर्मवीर भाऊराव पाटिल की 137वीं जयंती के अवसर पर रयत शिक्षण संस्था संचलित लक्ष्मीबाई भाऊराव पाटिल महिला कॉलेज द्वारा सोलापूर स्थित सातरास्ता मोदीखाना परिसर में एक भव्य अभिवादन जुलूस का आयोजन किया गया. सोलापूर शहर के सात रास्ता , लश्कर, मौलाली चौक, सिद्धार्थ चौक, रिमांड होम, भगत सिंह मार्ग, महाराणा प्रताप चौक इस परिसर में कर्मवीर जी की छवि का जुलूस बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. जुलूस का समापन लेज़ीम टीम, ढोल टीम, झांज टीम सह टिपरी टीम द्वारा सुंदर नृत्य भी प्रदर्शन किया । इस मौके पर विद्यार्थी जागरूकता संदेश देते तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाते हुए परिसर से निकले।
प्रारंभ में उद्योगपति माधुरीताई पाटिल के हाथों कर्मवीर भाऊराव पाटिल की छवि का पूजन कर जुलूस का शुभारंभ किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.सुरेश ढेरे, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष वैशाली गुंड, उपप्राचार्य देवराव मुंडे, डॉ.किशोर पवार, डाॅ.आनंद शिंदे
महाविद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय में कर्मवीर जयंती सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, मतदान का अधिकार, बचत के संदर्भ में पुस्तक समीक्षा, प्रश्नोत्तरी, निबंध, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, मेहंदी, पोस्टर प्रदर्शनी, रंगोली आदि का आयोजन किया जाता है।