नरसेना। संवाददाता
गांव नरसेना में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है, कुछ घरों में परिवार के सभी लोग बुखार से पीड़ित हैं। गांव निवासी आकृति, गरिमा, विशेष, सुनीता देवी, शीला देवी, तरुण, बिल्लू, हैरी, चंचल, देव, सपना,कामिनी, संगीता,सोनिया, ज्योति, रवि समेत बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में है। ग्रामीण झोलाछाप से उपचार कराने को मजबूर हो रहे हैं। बुखार में कई लोगों को लिवर से संबंधित समस्याएं हो रही हैं। गांव निवासी अजीम पुत्र खालिद को हालत बिगड़ने पर बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने कीटनाशक छिड़काव और स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की है। इसके अलावा गांव प्याना खुर्द में भी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सौवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव में बुखार के मरीजों का सर्वे शुरू कराया है। गांव प्याना खुर्द में शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया है।