खबर हर पल की

December 23, 2024 12:10 pm

December 23, 2024 12:10 pm

भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात के संदर्भ में जारी पूर्व चेतावनी ।

मौसम केंद्र द्वारा भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी।

बुलन्दशहर। मौसम केंद्र, लखनऊ द्वारा भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात के संदर्भ में जारी पूर्व चेतावनी बुलेटिन के अनुसार 12 से 14 सितम्बर 2024 के मध्य अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद बुलंदशहर में मेघ गर्जन, वज्रपात व भारी बारिस होने की की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय, एवं आवष्यक संसाधन व व्यवस्था करने का कष्ट करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना व जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयों से यह भी अपील है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों व फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। आप सभी निमांकित दिशा-निर्देश का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करेः-

-तेज हवा, बारिश व् बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे।

-तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ो के निचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो।

  • बिजली के खम्बो के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करे।

    -बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विधुत खम्बो, तारो व ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले।

-बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखे।

-पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे।  


-आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे।

यह भी अवगत कराना हैं की उत्तर प्रदेश राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं । अतः यह महत्वपूर्ण हैं की हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे तथा Ministry of Earth Science and Indian Institute of Tropical Metrorology, Pune के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0 मी0 के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग चार घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read More

2
Default choosing

Did you like our plugin?

[the_ad_group id="29"]

Read More