(साजिद कुरैशी)
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी श्री धर्मजीत त्रिपाठी ने मूंड़ाखेड़ा स्थिति गौशाला का किया निरीक्षण
जिलापंचायत अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने गौवशों के भरण-पोषण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा,भूसा, हरा-भरा चारा, स्वच्छ पानी आदि के बारे में ली विस्तृत जानकारी। तथा संबंधित लोगों को गौवशौ को भरण-पोषण के लिए भूसा अथवा हरे-भरे चारें को समय से, नियमित रूप से उपलब्ध कराने के लिए निर्देश। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि गौवशों का समय-समय पर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार व टीकाकरण करें। संबंधित सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि गौशाला में स्वेच्छा से अपने अपने स्तर से सहयोग प्रदान करें।