नरसेना।ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
नरसेना। थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गांव चंदियाना निवासी जैद उर्फ चना पुत्र अफजल उर्फ सदन को रहटी प्याउ चैराहा से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि आरोपी से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।