संवाददाता अमित राणा
बिजली घर में 5 साल से जमे अधिकारियों के तबादले की मांग, भाकियू का धरना
नरसेना। संवाददाता
क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित बिजली घर में 5 साल से जमे कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए तबादले की मांग को लेकर भाकियू अराजनीति के कार्यकर्ताओं ने बिजली घर में धरना दिया। वहीं बिजली कर्मचारियों ने आरोपों को निराधार बताया है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के बैनर तले कार्यकर्ता रघुनाथपुर स्थित बिजली घर में एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिला अध्यक्ष पिंकी खालोर ने कहा कि रघुनाथपुर के बिजली घर पर दो कर्मचारी पिछले 5 साल से जमे हुए हैं जो कि किसानों से अवैध वसूली और बदसलूकी करते हैं। दोनों कर्मचारी को हटाए जाने की मांग की। उन्होंने किसानों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। समाचार भेजे जाने तक बिजली घर में धरना चल रहा है। युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य, आशु खान, किशनपाल, रमेश चंद्र त्यागी, कांति प्रसाद त्यागी, फूल सिंह, रामकुमार, आजाद खान नदीम आदि रहे।