नरसेना। ब्यूरो रिपोर्ट बुलन्दशहर
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आजाद अधिकार सेना
नरसेना थाने में आजाद अधिकार सेना के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह गौड़ के खिलाफ ऊंचागांव सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सौवीर सिंह ने अस्पताल में घुसकर अभद्रता करने, सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देकर पार्टी के लिए चंदा मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं प्रदीप सिंह गौड़ ने भी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है और मुकदमे को फर्जी बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर निंदा प्रकट की है और ऊंचागांव पहुंचकर विरोध करने का ऐलान किया है।
ऊंचागांव सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सौवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 24 सितंबर को वह एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील स्याना में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक में शामिल होने गए थे। इस दौरान खुद को आजाद अधिकार सेना पार्टी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बताते हुए प्रदीप सिंह गौड़ अस्पताल में घुस गए और स्टाफ के साथ अभद्रता की। अस्पताल में रखे सरकारी रिकॉर्ड को खुर्द- बुर्द करने की कोशिश की और कर्मचारियों को धमकी दी। आरोप है कि तैनाती के पहले दिन भी प्रदीप सिंह गौड़ ने कार्यालय में घुसकर सीएचसी प्रभारी को धमकी देते हुए पार्टी के लिए हर महीने 5000 रुपए चंदा मांगा था। षड्यंत्र के तहत अस्पताल को बदनाम करने की कोशिश और प्रसव कक्ष में घुसकर महिला स्टाफ को घूर-घूर कर देखने का आरोप लगाया है। वहीं इस संबंध में प्रदीप सिंह गौड़ का कहना है कि आम जनता के प्रति सीएचसी प्रभारी का व्यवहार अच्छा नहीं है, अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध किया था जिससे बौखलाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोट – प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी प्रदीप सिंह गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- चंदगीराम, प्रभारी निरीक्षक थाना नरसेना