ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
ब्रेकिंग बुलंदशहर
बुलंदशहर: केंद्र सरकार की एपीड योजना के तहत आज दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल की गई वितरित
जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कर 429 लाभार्थियों को एपीड योजना के तहत दी गई ट्राई साइकिल
दिव्यांग जनों को छड़ी, ब्रेलकिट, बैसाखी, वाकिंग स्टिक जैसे अन्य भी उपकरण किए गए वितरण
आज केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता वीरेंद्र कुमार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद
प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना भी मौजूद रहे