बुलंदशहर। जहांगीराबाद / संवाददाता अमित राणा
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भिरौली निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह एक फूड प्रोडक्ट फॉर्म का प्रोपराइटर है, गांव नरसेना निवासी प्रमोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह से उसकी जान पहचान हो गई थी आरोपी दूध का कारोबार करता है। आरोपी ने गांव शिवाली स्थित एक जमीन के फर्जी कागज बनाकर जमीन बेचने की बात कही और 95 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हो गया। आरोपी ने 20 लाख रुपए नगद ले लिए जबकि 10 लाख रुपए अपने बैंक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा लिए। बैनामा के लिए 11 माह का समय निर्धारित हो गया। इसके बाद जमीन का बैनामा नहीं किया और रुपए वापस मांगने पर धमकी दी गई। पीड़ित ने जब जमीन की कागजों की जांच पड़ताल कराई तो वह किसी और के नाम निकली। इसके बाद आरोपी ने चैक दे दिए जो की खाते में बैलेंस न होने पर बाउंस हो गए। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर गांव नरसेना निवासी आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।