(बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश)संवाददाता आनंद कुमार सिंह
शासन ने चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ को सस्पेंड किया
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर मे पावर कारपोरेशन के रिश्वतखोर एसडीओ सस्पेंड हुए,
पांच किलोवाट के कनेक्शन की एवज में एसडीओ केके कौशिक रिश्वत वसुल रहे थे,
कंज्यूमर ने रिश्वतखोर एसडीओ की पैसा लेते की वीडियो बनायी थी,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,शासन ने चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट के आधार पर एसडीओ को सस्पेंड किया,इंजीनियर के के कौशिक उपखंड में बतौर SDO तैनात हैं।