संवाददाता अमित राणा
बुलंदशहर। 12 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अंतर-विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन संतोष इंटरनेशनल स्कूल बुलंदशहर में किया गया। जिसमें बीके पब्लिक स्कूल ने पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और बीके पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमि वशिष्ठ ने अंतःक्षेपक के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में हिंदी शोध लेखन के विद्वान डॉ अनूप सिंह और कृष्णपाल सिंह छात्रा को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या डॉ. रीता शर्मा, प्रबंधक नरेंद्र शर्मा, निदेशक ललित शर्मा ने छात्रों को बधाई दी।