बुलंदशहर। संवाददाता
जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि छतारी थाना क्षेत्र के गांव त्योर बुजुर्ग निवासी युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। क्षेत्र के गांव गहना गोवर्धनपुर के समीप बाइक को सामने से आ रहा है किसी अज्ञात वाहन ने साइड मार दी। जिससे बाइक नियंत्रित हो गई और बाइक सवार बिजली के पोल में जा टकराए। हादसे में बाइक सवार निशु(24) पुत्र राजू की मौके पर मौत हो गई जबकि अनिल और विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।