(बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश) ब्यूरो रिपोर्ट बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सिरेमिक्स कम्पनी के जी एम रहे बुजर्ग व्यक्ति के कार से उतरते ही पांच लाख रुपये का बैग पार किया, चोरी की वारदात वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया,बुजुर्ग बैंक से रुपये निकालने के बाद फल खरीदने उतरे थे,बाइक सवार दो संदिग्धों ने फल विक्रेता को बातों में लगाये रखा था,तीसरे चोर ने कार के चारों गेट चैक किये,कार की ड्राइविंग सीट की खिड़की खोल तीसरे चोर ने पांच लाख रुपये से भरा बैग पार किया,बुलंदशहर पुलिस ने मौके पर जांच की तो वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया,चोर पांच लाख रुपये से भरा बैग लेकर पीछे आकर रुकी कार में फरार हुआ,बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की डीएम कॉलोनी की घटना।